ग्वालियर।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ कहे जाने वाले ग्वालियर-चंबल इलाके में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर अब बीजेपी के दिग्गज नेता परेशान हैं. बीजेपी से ज्यादा बेचैन केद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिख रहे हैं. प्रियंका गांधी पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए सिंधिया ने ग्वालियर में एक सभा में कहा "मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसलिए यहां विदेशी पंछी फड़फड़ाएंगे लेकिन आप लोग उन पर भरोसा नहीं करना." सिंधिया ने ग्वालियर हवाई अड्डे का जिक्र करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में यह सबसे उच्चर स्तर का है. इस पर 5 सौ करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. सभा का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.
क्यों परेशान हैं सिंधिया :ज्योतिरादित्य सिंधिया साल 2020 से पहले कांग्रेस के पहली पंक्ति के नेता माने जाते थे. सिंधिया को गांधी परिवार का बेहद खास माना जाता था. लेकिन 2018 के विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जीत के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ को बना दिया गया. इससे सिंधिया नाराज हो गए. उन्होंने 2020 में कांग्रेस से नाता तोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. अब कांग्रेस का सारे दिग्गज सिंधिया को उनके ही गढ़ में घेरने की ठोस रणनीति बना चुके हैं. कांग्रेस सिंधिया पर गद्दारी का आरोप लगाकर फ्रंटफुट पर खेल रही है. नगर निगम चुनाव में ग्वालियर में कांग्रेस ने महापौर चुनाव जीतकर इतिहास रच डाला. इससे सिंधिया और परेशान हो गए. क्योंकि इस बार सिंधिया का प्लान शिवपुरी की जगह ग्वालियर से लोकसभा चुनाव लड़ने का है. लेकिन कांग्रेस ने उन्हें ग्वालियर में चारों ओर से घेर लिया है. प्रियंका गांधी की रैली इसी रणनीति का हिस्सा है.