ग्वालियर। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस में यात्रा कर रहे नर्सिंग होम के स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस चेकिंग के दौरान की गई इस कार्रवाई के दौरान में आठ लोग सवार थे, जबकि लॉकडाउन के दौरान चार पहिया वाहन में केवल 3 लोग सफर कर सकते हैं.
लॉकडाउन: निजी अस्पताल की एंबुलेंस में जा रहे थे 8 लोग, पुलिस ने की चालानी कार्रवाई - चालानी कार्रवाई
पुलिस ने निजी अस्पताल की एंबुलेंस के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है. एंबुलेंस में 8 लोग जा रहे थे, जबकि परमिशन केवल तीन लोगों की है. पढ़िए पूरी खबर..
पुलिस ने की चालानी कार्रवाई
एंबुलेंस में सवार नर्सिंग होम स्टाप बताया गया है. जब एंबुलेंस पड़ाव थाना क्षेत्र के फूलबाग पहुंची तो पुलिस ने रोका और चेकिंग की. एंबुलेंस में 8 लोगों के सवार होने पर चालक ने बताया कि वो सभी को उनके घर छोड़ने जा रहा था. लिहाजा पुलिस ने चालानी कार्रवाई की.