ग्वालियर। सेंट्रल जेल में शनिवार को गुना से हाल ही में ट्रांसफर होकर आए एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गुना के चाचौड़ा से इस 35 साल के युवक को दुष्कर्म एवं पास्को एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार किया गया था. पता चला है कि वह गंभीर रूप से बीमार था और एचआईवी पॉजिटिव से पीड़ित था. मामले की न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है.
बाथरूम के अंदर एंगल पर लटका मिला :सेंट्रल जेल में कैदी के सुसाइड की घटना शनिवार की बताई गई है. शनिवार को जब जेल में खाना कैदियों को दिया जा रहा था. तभी तैनात प्रहरी भी खाना लेने के लिए वहां गया. उसने देखा कि एक बंदी ने बाथरूम के अंदर एंगल पर तार से लटका हुआ है. इसकी सूचना उसने तुरंत जेल अधीक्षक को दी. इस बंदी ने करीब दो फीट तार बांधकर अपने गले में कस लिया और टीन के डिब्बे पर चढ़कर उसे खिसका दिया. इससे वह फांसी पर लटक गया और कुछ क्षणों में उसकी मौत हो गई.