ग्वालियर। शहर के अस्पताल से एक कैदी जेल प्रहरियों को चकमा देकर गायब हो गया. जेल अधीक्षक मनोज साहू ने इस मामले में दो प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया है. यह आरोपी सागर जिले का रहने वाला है जिसे पहले भोपाल जेल में शिफ्ट किया गया था वहां से हाल ही में यह ग्वालियर सेंट्रल जेल लाया गया था.
जेल प्रहरियों को चकमा देकर अस्पताल से फरार हुआ कैदी - Prisoner escaped from Gwalior Hospital
ग्वालियर अस्पताल से एक कैदी जेल प्रहरियों को चकमा देकर भाग निकला. इसके बाद जेल अधीक्षक ने दो प्रहरियों के सस्पेंड कर दिया है. वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है.
दरअसल मोहन उर्फ कल्लू रेप के मामले में जेल में बंद है, पहले उसे सागर जेल से भोपाल भेजा गया था, वहां से 18 दिसंबर को ही मोहन को ग्वालियर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. वह मानसिक रोगी होने के साथ ही क्षय रोग से भी पीड़ित है.
पता चला है कि डॉक्टरों की सलाह पर मोहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से वह प्रहरियों को आधी रात के बाद चकमा देकर भाग निकला. इस मामले में जेलर ने कार्य के प्रति लापरवाही करने के मामले में दो प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं फरार कैदी मोहन उर्फ कल्लू के खिलाफ धारा 224 के तहत अपराध दर्ज किया गया है.