ग्वालियर। सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. कैदी रामहित सिंह हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा था. मृतक के परिजनों ने जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
ग्वालियरः सेंट्रल जेल में कैदी की मौत, परिजनों ने लगाया जेल प्रशासन पर आरोप - जेल प्रबंधन
ग्वालियर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने जेल प्रबंधन पर आरोप लगाया है.
बताया जा रहा है कि रामहित सिंह तीन दिन पहले ही पैरोल पूरी कर अपनी सजा काटने जेल आया था. जेल प्रबंधन के मुताबिक वह सुबह नहाने के लिए गया था. इसी दौरान वो बेहोश हो गया. बेहोशी की हालच में कैदी को तुरंत जयारोग्य अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने प्रथम दृष्ट्या इसे हार्ट अटैक माना है.
मृतक के परिजनों ने जेल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अगर सही समय पर रामहित को इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच जाती. उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की है, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.