मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय कारागार में हुआ जेल प्रीमियर लीग का शुभारंभ, 9 फरवरी को होगा फाइनल

केंद्रीय कारागार ग्वालियर में पहली बार खेली जा रही जेल प्रीमियर लीग का शुभारंभ सोमवार को किया गया. लीग के लिए जेल प्रबंधन और कैदियों की छह टीमें बनाई गई हैं, इसका फाइनल मैच 9 फरवरी को खेला जाएगा.

Prison Premier League
जेल प्रीमियर लीग

By

Published : Feb 3, 2020, 4:25 PM IST

ग्वालियर।केंद्रीय कारागार में पहली बार जेल प्रीमियर लीग की शुरुआत की गई है. इसका शुभारंभ सोमवार को किया गया. लीग के लिए जेल प्रबंधन और कैदियों की छह टीमें बनाई गई हैं, इस प्रीमियर लीग का फाइनल मैच 9 फरवरी को जेल परिसर में ही खेला जाएगा.

जेल प्रीमियर लीग का हुआ शुभारंभ


सभी टीमों को दो-दो मैच खेलना है, दो सिलेक्ट हुई टीमों का फाइनल होगा. जेल प्रबंधन इसे कैदियों के सामान्य व्यवहार के लिए जरूरी बता रहा है, तो कैदी भी जेल प्रबंधन की पहल का दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं. खास बात यह है कि जेल के भीतर खेले जा रहे प्रीमियर लीग का आनंद दूसरे कैदी भी मैच देख कर उठा रहे हैं.


ग्वालियर की केंद्रीय कारागार में करीब तीन हजार कैदी बंद हैं, विभिन्न अपराधों में बंद कैदियों को अपराध की दुनिया से हमेशा के लिए मुंह मोड़ने, मनोरंजन देने और उन्हें तरोताजा बनाए रखने के लिए जेल प्रबंधन ने पहली बार जेल प्रीमियर लीग की शुरुआत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details