ग्वालियर।जिले के कंपू थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामकुमार की मौत हो गई. वे कोरोना से संक्रमित थे उनका इलाज शहर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान उनकी हालत में सुधार भी देखा जा रहा था. इस बीच अचानक गंभीर हालत में उनकी मौत हो गई. वहीं आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत ब्लैक फंगस के चलते हुई है.
पिछले दिनों हुए थे कोरोना संक्रमित
शहर के कंपू थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामकुमार कुछ दिन पहले संक्रमण की चपेट में आ गए थे उसके बाद उन्हें शहर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया लेकिन उनकी हालत बिगड़ने के कारण परिवार जनों ने शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, बताया जा रहा है कि उनकी हालत में कुछ सुधार हो रहा था लेकिन आज अचानक ही उनकी मौत हो गई और डॉक्टरों ने उनकी मौत का कारण ब्लैक फंगस बताया है.
ग्वालियर में जब मृतक की चलने लगी सांसें, जानें पूरा सच
लेकिन अभी प्रशासन का कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि करने के लिए तैयार नहीं है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा का कहना है कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि उनकी मौत ब्लैक फंगस की वजह से ही हुई है डॉक्टरों से बातचीत करने के बाद और उनका मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.