ग्वालियर।12 मई को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज में बनाए गए चुनाव केंद्र के लिए 1724 मतदान दलों को स्टेशनरी सहित अन्य सामग्री बांट दी गई है.
ग्वालियर: 12 मई को होने वाले मतदान की तैयारियां अंतिम चरण में, पोलिंग पार्टियों को बांटी गई चुनाव सामग्री - चुनाव केन्द्र
ग्वालियर में 12 मई को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज में बनाए गए चुनाव केंद्र के लिए 1724 मतदान दलों को स्टेशनरी सहित अन्य सामग्री बांट दी गई है. बाकि की सामग्री शनिवार तक बांट दी जाएंगी.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवम वर्मा ने बताया कि 1724 पोलिंग पार्टियों को चुनाव संबधी सामग्री वितरण कर दिया गया है. जिसमें सील ईवीएम, निर्वाचन नामावली और वीवीपैट मशीन आदि सामग्री सामिल है, जिन पोलिंग पार्टियों को वितरण नहीं किया गया है उन्हें जल्द ही चुनाव सामग्री बांट दी जाएगी.
गौरतलब है कि ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में रविवार को मतदान है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है. मतदान दलों को शनिवार सुबह ईवीएम और वीवीपैट मशीन सौंपने के बाद उन्हें रवाना किया जाएगा. जिला प्रशासन को 8 अतिरिक्त कंपनियां मिली हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील मतदान केंद्रों को पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी.