ग्वालियर। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट 10 नवंबर को आएगा. जिसको लेकर प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. ग्वालियर जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी.
पूरी हुई मतगणना की तैयारी, काउंटिंग के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की कराई गई रिहर्सल - एमपी उपचुनाव 10 नवंबर उपचुनाव परिणाम
मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना 10 नवंबर को होनी है. जिसको लेकर प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैंं. ग्वालियर जिले की 3 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी.
![पूरी हुई मतगणना की तैयारी, काउंटिंग के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की कराई गई रिहर्सल preparation-of-counting-of-votes-in-gwalior-completed](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9485873-thumbnail-3x2-gwa.jpg)
ग्वालियर की महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज में तीन कक्षाओं में मतगणना कराई जाएगी. तीनों कक्षा में 7-7 टेबल लगा दी गई हैं. इसके साथ ही मतगणना में लगने वाले 550 अधिकारी कर्मचारियों की रिहर्सल आयोजित की गई. रिहर्सल में बताया गया है कि किस तरीके से उन्हें ईवीएम लेकर आना है और जब ईवीएम आएगी तो कैसे उसे खोलकर वोटों की काउंटिंग करनी है.
बीपीटी को किस तरीके से चेक करना है और कैसे टेबुलेशन किया जाएगा. क्योंकि कोरोना का संक्रमण काल है, यही कारण है कि इस बार कक्ष में संख्या घटाई गई है. जिससे राउंड की संख्या बढ़ जाएगी. अगर ग्वालियर की बात करें तो सबसे ज्यादा राउंड ग्वालियर पूर्व विधानसभा में 32 और सबसे कम राउंड डबरा में 24 होंगे. वहीं ग्वालियर विधानसभा में 30 राउंड होंगे. इस बार मतगणना लंबी चलेगी. यही कारण है कि परिणाम भी काफी देर से आएंगे.