मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी की सभा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह, 5 मई को प्रधानमंत्री का दौरा - prepartion

5 मई को होने वाली पीएम मोदी की सभा को लेकर तैयारियां जारी है. मध्य प्रदेश लोकसभा प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह 3 दिन से ग्वालियर तैयारियों का जायजा ले रहे है.

सभा की तैयारियां

By

Published : May 2, 2019, 4:09 PM IST

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मई को ग्वालियर आएंगे. इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. मेला ग्राउंड में विशाल सभा मंच बनाया जा रहा है. सभा स्थल की निगरानी के लिए आज एसपीजी की टीम भी सभा स्थल पहुंची और उन्होंने सभा स्थल का जायजा लिया. मध्य प्रदेश लोकसभा प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह भी 3 दिन से ग्वालियर में ही हैं और लगातार सभास्थल की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. साथ ही कार्यकर्ताओं और नेताओं की बैठक भी ले रहे हैं.

सभा की तैयारियां


पीएम मोदी की सभा को लेकर तैयारियां जारी हैं. पार्टी कार्यकर्ता लगातार सभा की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. 5 मई को ग्वालियर में होने वाली मोदी की सभा में चंबल अंचल के सभी बीजेपी प्रत्याशी और दिग्गज नेता शामिल होंगे. सभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ता और नेता हर वार्ड में मीटिंग लेकर पीले चावल दे रहे हैं, ताकि सभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details