मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद, सब्जी लेने निकली महिला के साथ चेन स्नेचिंग

ग्वालियर में दो अज्ञात बदमाशों एक महिला की चैन लूटकर फरार हो गए घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

बदमाशों ने महिला से लूटी चैन

By

Published : Oct 6, 2019, 12:23 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 12:40 PM IST

ग्वालियर। घर से सब्जी लेने निकली एक महिला के पीछे बाइक पर सवार बदमाश पीछे लग गए. महिला जब तक कुछ समझ पाती उससे पहले ने बदमाशों ने महिला के गले पर झपट्टा मारकर उसकी चैन लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

बदमाशों ने महिला से लूटी चैन

मुरार थाने में पदस्थ एएसआई ने बताया कि सीपी कॉलोनी में रहने वाली पीड़ित महिला आरती सिंह सब्जी लेने के लिए बाजार जा रही थी तभी सात नंबर चौराहे के पास पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले पर झपट्टा मारकर चैन लूटकर रफू चक्कर हो गए. इस दौरान महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए लेकिन जब तक दोनों बदमाश फरार हो चुके थे.

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मर्ग कायम कर आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 6, 2019, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details