ग्वालियर।मध्य प्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. राज्य सरकार के 12 मंत्रियों समेत कुल 355 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे. लेकिन इसी बीच ग्वालियर के बीटीआई स्थित मतदान केंद्र पर एक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सका. उसे बताया गया कि उसका नाम मतदाताओं की सूची से डिलीट कर दिया गया है. खास बात यह है कि आरा मिल इलाके में रहने वाला परमानंद पिछले 40 सालों से अपने निवास पर रह रहा है. वहीं उसके घर के अन्य सदस्यों के वोट शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हैं, लेकिन परमानंद जो परिवार के मुखिया हैं उन्हीं का नाम सूची से गायब है.
इसे लेकर बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर के समर्थकों ने मतदान केंद्र पर तैनात लोगों से काफी बहस हुई, लेकिन मतदान केंद्र के कर्मचारियों ने उन्हें साफ तौर पर बता दिया कि वह मजबूर हैं, क्योंकि उनका नाम सूची से हटा दिया गया है. अब यह नाम क्यों हटाया गया है, इसके पीछे की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है. बीटीआई स्थित मतदान केंद्र पर कुल 685 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं इनमें लगभग 340 महिलाएं और 345 पुरुषों के नाम शामिल हैं, लेकिन परमानंद नामक मतदाता का नाम इस सूची में नहीं है इसे लेकर बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न तोमर के समर्थकों में नाराजगी है.
ग्वालियर -चंबल सीटों पर खास नजर