ग्वालियर। उपचुनाव में वोटिंग के बाद राजनीतिक दलों ने चैन की सांस ली है. अब उन्हें 10 तारीख को रिजल्ट का इंतजार है. इसी बीच ग्वालियर चंबल में बीते एक महीने में धुआंधार प्रचार में लगे कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार सुबह से ही रिलैक्स मूड में नजर आए. कैबिनेट मंत्री ने सुबह उठने के बाद मंदिर में पूजा की और मां का आशीर्वाद लिया. इसके बाद अपने इलाके की जनता से मिलने के लिए साइकिल से ही घर से निकले और लोगों से उनका हालचाल जाना. तोमर इस दौरान अपने साथियों और कार्यकर्ताओं के साथ पोहा और चाय की चुस्की लेते हुए नजर आए. इस दौरान ईटीवी भारत से कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बात की और मतदान समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की.
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जताया जनता पर भरोसा
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनके लिए जनता भगवान की तरह है. उन्हें उम्मीद है कि जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से सवाल किया कि उन्हें चुनावी नतीजों को लेकर कोई प्रेशर है, तो उन्होंने कहा कि नतीजे का प्रेशर उन नेताओं के लिए होता है, जो जनता के बीच में नहीं जाते हैं. मुझे कोई चिंता नहीं है. मेरा तो चुनाव जनता तो जनता ने लिया है. 10 नवंबर को जो नतीजे आएंगे, उसमें जनता की विजय होगी.
दो दफा जीत चुके हैं चुनाव
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. इस सीट से अब तक वो दो बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं. वहीं इस बार उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा है. तोमर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी का हाथ थामा था.