मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सप्लाई का गंदा पानी लेकर कमिश्नर के बंगले पर पहुंचे मंत्री, कहा- जिम्मेदारों पर होगी FIR - एमपी न्यूज

ग्वालियर में मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के इलाके में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर सख्त रुख अख्तियार किया है. उन्होंने नगर निगम कमिश्नर को हिदायत देते हुए कहा कि अब गंदा पानी सप्लाई करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

गंदे पानी की सप्लाई को लेकर मंत्री ने जताया ऐतराज

By

Published : Aug 30, 2019, 12:42 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 12:51 PM IST

ग्वालियर। गंदे पानी की सप्लाई के मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को अल्टीमेटम दे दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर पानी की व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो जिम्मेदारों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी.

गंदे पानी की सप्लाई को लेकर मंत्री ने जताया ऐतराज

तोमर ने बताया कि उनको अपने ही क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर लगातार फोन आ रहे हैं. शिकायतें मिलने के बाद मंत्री उस इलाके में पहुंचे और खुद पानी के सैंपल लेकर नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन के बंगले पर पहुंच गए. वहां उन्होंने नगर निगम कमिश्नर को हिदायत देते हुए कहा, कि अब गंदे पानी की सप्लाई करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

प्रद्युम्न सिंह तोमर गंदे पानी की सप्लाई के खिलाफ पहले से विरोध करते रहे हैं, लेकिन आज जब वे मंत्री बन गए फिर भी व्यवस्था में कोई सुधार नहीं होता नजर आ रहा है, गंदे पानी की सप्लाई रूकने का नाम नहीं ले रही है. जबकि उनकी राजनीति में पानी की आंदोलन सबसे महत्वपूर्ण रहा है. तोमर ने नगर निगम के अफसरों को लास्ट अल्टीमेटम दिया है.

Last Updated : Aug 30, 2019, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details