ग्वालियर। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने झाबुआ उपचुनाव और हरियाणा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. तोमर ने कहा कि बीजेपी कह रही है कि झाबुआ में प्रशासन दबाव में था, लेकिन हरियाणा में तो लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है क्योंकि लोग समझ चुके हैं मोदी और अमित शाह की जोड़ी देश को बर्बाद कर रही है. लोगों को दो वक्त की रोटी चाहिए और बीजेपी वाले 370 का डमरु बजा रहे हैं. लोगों को पाकिस्तान का भय दिखा रहे हैं. अब वो वक्त करीब है, जब बीजेपी आने वाले समय में देश से चली जाएगी.
मोदी-शाह की जोड़ी देश को कर रही बर्बाद, अब समझ चुकी आवामः मंत्री - Modi and Amit Shah pair
चुनाव नतीजों को लेकर मध्यप्रदेश के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि अब लोग समझ चुके हैं कि मोदी और अमित शाह की जोड़ी देश को बर्बाद कर रही है.
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बीजेपी पर साधा निशाना
प्रदेश के झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं हरियाणा में मतगणना जारी है, जहां कांग्रेस पार्टी लगातार बढ़त बनाए हुए है.
Last Updated : Oct 24, 2019, 11:22 PM IST