ग्वालियर।मध्य प्रदेश में चुनावी नतीजे के बाद अब बुरी तरह से हार का सामना करने वाली कांग्रेस ईवीएम पर सवाल खड़ी कर रही है. इसको लेकर बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि ईवीएम के सिर पर ठीकरा फोड़ने वालों ने यह ठीकरा तेलंगाना में क्यों नहीं फोड़ा. जहां जीत गए वहां मशीन का काम सही और जहां हार गए वहां खराब, नाच ना आए आंगन टेढ़ा.
दिल्ली के लिए उड़ेगा कमलनाथ का हेलीकॉप्टर: इसके साथ ही मंत्री तोमर ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर कहा कि 'उन्हें पीसीसी चीफ के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. यह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीईओ हैं और अब उनकी सीईओशिप छीन ली जाएगी. अब वह सीईओ नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि अब हारने के बाद कमलनाथ का हेलीकॉप्टर सीधे दिल्ली के लिए उड़ जाएगा और फिर मध्य प्रदेश में वापस नहीं आएगा, क्योंकि उन्हें मध्य प्रदेश की जनता ने पूरी तरह नकार दिया है.