मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पैसे निकालने गए प्रदीप को ATM में मिले 5000 रूपए, बैंक मैनेजर को सौंपा - SBI's Tansen Municipal Branch

ग्वालियर के ईमानदार नागरिक प्रदीप सिंह जब एटीएम से पैसे निकालने पहुंचे तो वहां उन्हें डिस्पेंसर में रखे पांच हजार रूपए मिले, जिसे उन्होंने एक आवेदनक के साथ बैंक मैनेजर को सौंप दिया है.

Crowd of outside bank
बैंक के बाहर लगी भीड़

By

Published : Jun 15, 2020, 7:34 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 8:16 PM IST

ग्वालियर।एक स्थानीय नागरिक को न्यू कॉलोनी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से डिस्पेंसर में रखे पांच हजार रुपए मिले थे, नागरिक प्रदीप सिंह जब अपने खाते से पैसा निकालने एटीएम पहुंचे तो वहां डिस्पेंसर में रखे पैसे देख कर चौंक गए, लेकिन उन्होंने ईमानदार नागरिक की हैसियत से इन पैसों को बैंक में आवेदन के साथ जमा कर दिया.

प्रदीप को ATM में मिले 5000 रूपए, बैंक मैनेजर को सौंपा

इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल एसबीआई की तानसेन नगर ब्रांच को दी और पैसे मैनेजर के पास पैसा जमा कर दिए. उन्होंने एक आवेदन देकर पूरा घटनाक्रम बताया है. प्रदीप सिंह के मुताबिक जब वे रविवार शाम सात बजे न्यू कॉलोनी के गेट पर स्थित एटीएम पहुंचे थे, तभी उन्हें वहां ये रूपए रखे हुए मिले थे. उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए इन पैसे को संबंधित के पास पहुंचाने के आवेदन के साथ ही मैनेजर को पैसे भी सौंप दिए.

बैंक मैनेजर के पास बैठे प्रदीप सिंह

वहीं बैंक मैनेजर ने प्रदीप सिंह की इमानदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि बैंक अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाएगा कि किस व्यक्ति के ये पैसे एटीएम में फंसे रह गए थे, लेकिन एटीएम लोगों की परेशानी भी बढ़ा रहा है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details