मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मदद के नाम पर चीन ने दिया धोखा, DRDO जांच रिपोर्ट में PPE किट की क्वालिटी निकली घटिया

चीन से भेजी गई पीपीई किट घटिया क्वालिटी की निकली. जांच में स्तरहीन मिलने के बाद ग्वालियर डीआरडीओ ने उसे वापस दिल्ली भेज दिया है.

DRDO
डीआरडीओ

By

Published : Apr 18, 2020, 12:47 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 2:49 PM IST

ग्वालियर। अपनी नापाक हरकतों को लेकर चीन हमेशा सुर्खियों में रहता है. पूरी दुनिया जहां कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है, तो वहीं मदद के नाम पर चीन ने भारत को एक बार फिर दगा देते हुए नकली पीपीई की किट भेज दी है. जो घटिया क्वालिटी की हैं.

डीआरडीओ ने लौटाई पीपीई किट

जांच में चीन से मिली 50 हजार PPE किट घटिया क्वालिटी की निकली हैं. करीब दो हफ्ते पहले चीन ने भारत को पीपीई डोनेशन के तौर पर भेजी थी. दिल्ली से पीपीई किट ग्वालियर डीआरडीओ भेजी गई थी. लेकिन जब इनकी जांच की गई, तो ये किट बेहद घटिया क्वालिटी के निकले. जिनसे कोरोना से लड़ना मुश्किल है.

डीआरडीओ के ग्वालियर विंग ने जांच के बाद रिपोर्ट दिल्ली भेजी. डीआरडीओ के पीआरओ का कहना है कि, पिछले सप्ताह पीपीटी किट की जांच रिपोर्ट भेजी गई है. चीन से आई PPE किट के एक बेच में करीब पचास हजार किट थी. जिनके रेंडम सैंपल जांच के लिए ग्वालियर भेजे गये थे. लेकिन जांच के दौरान PPE किट स्तरहीन होने का खुलासा हुआ.

Last Updated : Apr 18, 2020, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details