मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल से लौटते ही बिजली ठीक कराने पहुंचे मंत्री, मांगी माफी- उजाला होने तक चारपाई पर बैठे रहे

राजधानी भोपाल से लौट रहे ऊर्जा मंत्री को ग्वालियर की हरिहर कॉलोनी में बत्ती गुल होने की शिकायत मिली तो मंत्री अपने घर न जाकर सीधे मौके पर पहुंच गए. विभागीय कर्मचारियों को बुलवाया, जब तक तार ठीक नहीं हुआ, तब तक मंत्री वहीं चारपाई डालकर बैठे रहे. जब पूरी कॉलोनी बिजली की रोशनी से चमकने लगी, तब मंत्री वापस अपने घर गए.

minister
बिजली ठीक कराने पहुंचे ऊर्जा मंत्री

By

Published : Jun 24, 2021, 3:18 PM IST

ग्वालियर। अपनी विशिष्ट कार्य शैली के चलते हमेशा चर्चा में रहने वाले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री, प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरुवार सुबह अपने सामने ही बिजली की लाइन कर्मचारियों की मदद से ठीक करवाये. हरिहर कॉलोनी में लगे विद्युत पोल से केबल में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी, जिससे केबल पूरी तरह जल गई थी, केबल के जलने से पूरे इलाके की बत्ती गुल हो गई थी. बिजली कटने ही लोग भीषण गर्मी और उमस से परेशान हो गए, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने मंत्री से की.

चारपाई पर बैठे मंत्री

शिकायत मिलते ही मंत्री सीधे मौके पर पहुंच गए, फिर वार्ड क्रमांक 5 की हरिहर कॉलोनी में लोगों से बात करने के बाद उन्होंने अपने विभाग के कर्मचारियों को बुलवाया और अपने सामने ही पूरी लाइन बदलवा दी, इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक मंत्री चारपाई डालकर वहीं बैठे रहे. उन्होंने बिजली जाने पर स्थानीय लोगों के प्रति अपनी चिंता भी जताई और कहा कि वह समझ सकते हैं कि इस भीषण और उमस भरी गर्मी में बिजली का जाना कितनी बड़ी समस्या होती है.

चारपाई पर लेटे मंत्री

सुबह-सुबह 4 बजे जयारोग्य अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री, पाई कई खामियां

मंत्री ने स्थानीय लोगों से इसके लिए माफी भी मांगी और कहा कि वे तब तक यहीं बैठे रहेंगे, जब तक पूरी लाइन नहीं बदल जाती. लाइन बदलने के बाद चालू नहीं हो जाती तब तक वो कहीं नहीं जाएंगे. इस प्रक्रिया में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा. इस दौरान ऊर्जा मंत्री वहीं खाट पर बैठे रहे. खास बात यह है कि वह सुबह ही भोपाल से लौटे थे, फिर भी शिकायत मिलते ही वह अपने आवास पर न जाकर सीधे हरिहर कॉलोनी पहुंच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details