ग्वालियर।वेतन वृद्धि के एरियर की राशि नहीं मिलने से नाराज बिजली कंपनी के कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन मंगलवार को समाप्त हो गई. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के डीए के भुगतान को तुरंत ही दिए जाने के आश्वासन के बाद हड़ताली बिजली कर्मियों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है.
बिजली कंपनी के दफ्तरों पर लटके ताले
दो दिन से बिजली कंपनी के दफ्तरों पर ताले लटके हुए थे और अधिकारियों को कार्यालय में जाने तक के लिए जगह नहीं मिली थी. कर्मचारियों का दावा था कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, वह हड़ताल जारी रखेंगे. दीपावली जैसे महापर्व पर बिजली कंपनी के कर्मचारियों की हड़ताल ने वरिष्ठ अफसरों को परेशान करके रख दिया था क्योंकि बिजली के फाल्ट सुधारे जाने को लेकर संकट खड़ा हो गया था.