मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिवृष्टि से खराब हुई आलू की फसल, अन्नदाता परेशान, शासन नहीं दे रहा ध्यान

अतिवृष्टि से खराब हुई आलू की फसलों ने किसानों के माथे पर चिंता कि लकीरें खींच दी है. किसानों का कहना है कि खराब फसलों का जायजा लेने कोई भी प्रशासनिक आधिकारी और जनप्रतिनिधि नहीं आया है. हालांकि मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने मामले में जांच की बात कही है.

बारिश के कारण दो दर्जन से ज्यादा गांवों में आलू की फसल हुई बर्बाद

By

Published : Sep 26, 2019, 10:35 PM IST

ग्वालियर। शहर की सीमा से लगे घाटीगांव और मुरार विकासखंड के कई गांवों में अतिवृष्टि के चलते आलू की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. जिसके किसानों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों का कहना है कि आलू पूरी तरह से सड़ने के कगार पर है. लेकिन इतनी बड़ी विपदा के बाद भी कोई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उनके बीच नहीं पहुंचा है.

बारिश के कारण दो दर्जन से ज्यादा गांवों में आलू की फसल हुई बर्बाद
किसानों का कहना है कि 28 गांवों की फसल तबाह हो गई है. कर्ज के जरिए आलू के बीज लेकर आए है लेकिन बारिश से सब बर्बाद हो गए. बहुत बार प्रशासनिक आधिकारी को इस समस्या के बारे में सूचित के बावजूद कोई भी अधिकारी बर्बाद फसलों का आकलन करने भी नहीं आया.अगर उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला तो वे सड़कों पर आकर आंदोलन करेंगे.प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रदुमन तोमर को जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि वे जिलाधीस से इस मामले में बातचीत कर समस्या के निराकरण की पहल करेंगे .

ABOUT THE AUTHOR

...view details