अतिवृष्टि से खराब हुई आलू की फसल, अन्नदाता परेशान, शासन नहीं दे रहा ध्यान
अतिवृष्टि से खराब हुई आलू की फसलों ने किसानों के माथे पर चिंता कि लकीरें खींच दी है. किसानों का कहना है कि खराब फसलों का जायजा लेने कोई भी प्रशासनिक आधिकारी और जनप्रतिनिधि नहीं आया है. हालांकि मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने मामले में जांच की बात कही है.
बारिश के कारण दो दर्जन से ज्यादा गांवों में आलू की फसल हुई बर्बाद
ग्वालियर। शहर की सीमा से लगे घाटीगांव और मुरार विकासखंड के कई गांवों में अतिवृष्टि के चलते आलू की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. जिसके किसानों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों का कहना है कि आलू पूरी तरह से सड़ने के कगार पर है. लेकिन इतनी बड़ी विपदा के बाद भी कोई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उनके बीच नहीं पहुंचा है.