ग्वालियर में आचार संहिता लागू होते ही हटे पोस्टर - उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लागू
ग्वालियर शहर में आगामी उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लागू कर दी गई है, जिसके तहत नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा पोस्टर और बैनर हटाने की कार्रवाई की गई.
ग्वालियर। प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर तारीख की घोषणा कर दी गई है. वहीं जिले में आचार संहिता लागू होने के बाद विभिन्न चौराहों पर लगे पोस्टर, बैनर, होर्डिंग को हटाने की कार्रवाई सम्पत्ति विरुपण अधिनियम के तहत नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा की गई.
दअरसल प्रदेश के 28 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसकी घोषणा चुनाव आयोग ने 3 नवंबर 2020 कर दी है. वहीं जिन-जिन जगहों पर उपचुनाव होना है, वहां आचार संहिता लागू कर दी गई है. शहर में भी आचार संहिता लागू करने के बाद नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सम्पत्ति विरुपण की कार्रवाई की गई, जहां प्रमुख चैराहों और मुख्य मार्गों की साईड दीवारों पर नियम विरुद्व लगे पोस्टर, बैनर, होर्डिंग को हटाने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की गई.