मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यालय से रातों रात हटाए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टर - Poster in congress party

सिंधिया के भाजपा ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस कार्यालय से उनके पोस्टर को भी रातोंरात निकाल दिया गया है. जिलाध्यक्ष का कहना है कि अब सिंधिया के पोस्टर का कोई काम नहीं है.

Posters of Jyotiraditya Scindia removed overnight
रातो रात हटाए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टर

By

Published : Mar 12, 2020, 10:27 PM IST

ग्वालियर। सिंधिया के भाजपा ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस में भूचाल आ गया है. सिंधिया के कांग्रेस से निकलने के बाद कांग्रेस कार्यालय में लगे सिंधिया के कटआउट और पोस्टर भी निकाले जा रहे हैं. पार्टी अध्यक्ष का कहना है कि अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टर कांग्रेस कार्यालय में नहीं होंगे.

कांग्रेस कार्यालय से हटाए गए सिंधिया के पोस्टर

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर उपेक्षा लगाते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. सिंधिया के इस फैसले से कांग्रेस में खलबली है. जिसके चलते श्रीमंत माधवराव सिंधिया के नाम से बने कांग्रेस भवन में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बड़े-बड़े कटआउट और पोस्टर को रातों रात हटा दिया गया है.

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टर का कोई काम नहीं है. उन्होंने पार्टी बदल ली है इसलिए भाजपा कार्यालय में ही उनके पोस्टर लगे यही अच्छा होगा. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से वे हमेशा ज्योतिरादित्य का सम्मान करते रहेंगे. लेकिन भाजपा की विचारधारा से जुड़ने को तैयार नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details