ग्वालियर। कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश की कमान सौंपे जाने को लेकर उनके समर्थक खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. वो लगातार सिंधिया को पीसीसी चीफ बनाए जाने को लेकर पोस्टर लगाने में जुटे हुए हैं. ग्वालियर में आज कुछ नए पोस्टर देखने को मिले हैं. इस पोस्टर में ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी मंत्री और विधायकों के द्वारा एक प्रस्ताव बनाकर सोनिया गांधी को भेजने की अपील की है.
सिंधिया महल के सामने फिर लगे पोस्टर, समर्थकों ने प्रस्ताव बनाकर की सोनिया गांधी को भेजने की अपील - mp news
ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश की कमान सौंपे जाने को लेकर उनके समर्थक खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. वो लगातार सिंधिया को पीसीसी चीफ बनाए जाने को लेकर पोस्टर लगाने में जुटे हुए हैं.
सिंधिया महल के सामने फिर लगे पोस्टर
वहीं दूसरे पोस्टर में 'मेरा नेता मेरा स्वाभिमान' और 'एक युवा मित्र की संगठन को जरूरत है' ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए इस तरीके से अपील की गई है. हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद कल मीडिया के सामने अनुशासित सिपाही के तौर पर ये कह चुके हैं कि पार्टी आलाकमान से उनकी बात हो गई है, जो भी उनका निर्णय होगा, वो उन्हें मान्य होगा.