मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सचिन पायलट के दौरे से पहले पोस्टर वार, गुर्जर समाज ने पायलट के बहाने कांग्रेस पर साधा निशाना - मध्यप्रदेश उपचुनाव

ग्वालियर में होने वाले सचिन पायलट के दौरे से पहले अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा द्वारा पोस्टर लगाकर कांग्रेस पर निशाना साधा गया है.

gwalior
सचिन पायलट के दौरे से पहले शुरू हुआ पोस्टर वार

By

Published : Sep 24, 2020, 2:58 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जैसे ही राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को ग्वालियर चंबल में प्रचार प्रसार के लिए आमंत्रित किया, उसके बाद ग्वालियर में पोस्टर वार शुरू हो गया है.

सचिन पायलट के दौरे से पहले शुरू हुआ पोस्टर वार

शहर के कई इलाकों में अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा द्वारा सचिन पायलट के पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें कांग्रेस और गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. पोस्टर में लिखा है कि कांग्रेस कितना अपमान और धोखेबाजी करेगी सचिन पायलट के साथ. दिन-रात मेहनत कर सरकार बनाई फिर भी वृद्ध गहलोत को सीएम बना दिया गया.

साथ ही उसमें लिखा है कि सचिन पायलट ने हक और अधिकार मांगा तो उनसे उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का पद भी छीन लिया और अब कांग्रेस को स्वाभिमानी गुर्जर समाज का वोट चाहिए.

यही वजह है कि सचिन पायलट को मध्यप्रदेश में गुर्जर वोट बैंक को साधने के लिए उतारा गया है. बता दें आगामी उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ग्वालियर चंबल अंचल में प्रचार प्रसार के लिए सचिन पायलट को उतार रही है, वो जल्द ही ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर आने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details