मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस में जारी है पोस्टर वॉर, लिखा-'एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर रही है, मप्र. शासन में हस्ताक्षेप कर रही है.' - Jyotiraditya Scindia

ग्वालियर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में एक लाइन लिखी है 'मध्यप्रदेश में एक मछली सारे तालाब को गंदा कर रही है. मप्र. शासन में हस्ताक्षेप कर रही है.'

एक सिर्फ पार्टी में पोस्टर वॉर

By

Published : Sep 6, 2019, 8:10 PM IST

ग्वालियर। कमलनाथ सरकार में पोस्टर वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ग्वालियर में दूसरी बार सिंधिया महल के सामने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में एक लाइन लिखी है 'मध्यप्रदेश में एक मछली सारे तालाब को गंदा कर रही है. मप्र. शासन में हस्ताक्षेप कर रही है.'

सोनिया गांधी और राहुल गांधी तक अपनी बात पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं ने लगाया पोस्टर

कांग्रेस नेता के मुताबिक यह पोस्टर इसलिए लगाया है, ताकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बात सोनिया गांधी और राहुल गांधी तक पहुंचे. जब प्रदेश में मंत्री और विधायकों की कोई भी बात नहीं सुन रहा है, तो कार्यकर्ता ने अपनी बात पार्टी हाईकमान तक पहुंचाने के लिए पोस्टर और होर्डिंग का सहारा लिया है.

कांग्रेस सरकार बनने के बाद भी पानी और रोजगार के लिए लोग भटक रहे हैं और कार्यकर्ता परेशान है. जब प्रवक्ता से पूछा गया कि पोस्टर पर यह लाइन क्यों लिखी गई है तो प्रवक्ता ने बताया कि यह तो सभी जानते हैं, कि कांग्रेस सरकार मैं कौन फूट डाल रहा है. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार सिर्फ और सिर्फ मेहनती कार्यकर्ताओं के बल पर चुनाव जीत कर आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details