मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन इफेक्ट: राशन की मांग को लेकर गरीब मजदूरों ने घेरा नगर पालिका - corona impact

प्रदेश भर में हुए 21 दिन के लॉकडाउन के समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भले ही सभी गरीब मजदूरों को शासन द्वारा घर-घर राशन पहुंचाने के आदेश दिए हों, लेकिन डबरा में रहने वाले गरीब मजदूर लोग आज भी शासन द्वारा मिलने वाली राशन की मदद के लिए परेशान हैं. स्थिति ये है कि अब ये मजदूर भूख से परेशान होकर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हैं.

poor labours reached municipal corporation with the demand of grocery in gwalior
गरीब मजदूरों ने घेरा नगर पालिका

By

Published : Apr 9, 2020, 4:58 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 6:10 PM IST

ग्वालियर। डबरा में भूख और शासन द्वारा राशन नहीं मिलने से परेशान 100 से अधिक महिला और पुरुष नगर पालिका अधिकारियों से खाने के लिए राशन की गुहार लगाने पहुंचे, लेकिन नगर पालिका बंद मिली. जिसके चलते भूख से परेशान सभी लोग अपने बच्चों के साथ प्रशासन से गुहार लगाने नगर पालिका के आस-पास बैठे रहे.

गरीब मजदूरों ने घेरा नगर पालिका

लेकिन सूचना के बाद भी घंटों तक कोई भी अधिकारी इनकी सुनवाई करने नहीं पहुंचा. मीडिया के कवरेज के दौरान पुलिस पहुंची और सभी को सोशल डिस्टेंस का हवाला देते हुए अपने-अपने घर जाने को कहा. लेकिन भूख से परेशान सभी लोग पुलिस के आगे भी डटे रहे ओर खाने की मांग करते रहे.

सूचना के बाद खाद्य विभाग की टीम और कुछ अधिकारी पहुंचे और सामाजिक संस्थाओं से खाने के पैकेट मंगवाकर वितरण किये और सभी की सूची तैयार कर जल्द सभी के घर राशन वितरण करने की बात कही. जिसके बाद सभी सभी घर की ओर रवाना हुए.

Last Updated : Apr 9, 2020, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details