मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CMHO के वायरल वीडियो ने मचाया हंगामा, आमने-सामने आए बीजेपी-कांग्रेस नेता - CMHO Dr Manish Sharma Viral Video

ग्वालियर के सीएमएचओ डॉ मनीष शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो से ग्वालियर-चंबल की सियासत गरमा गई है.

politics started on cmho dr manish sharma viral video
CMHO के वायरल वीडियो ने मचाया हंगामा

By

Published : Oct 3, 2020, 1:24 AM IST

ग्वालियर। भले ही कोरोना वायरस के लिए WHO समेत देश और प्रदेश के स्वास्थ्य संगठनों ने अपनी गाइडलाइन जारी कर रखी हो. लोगों को कोरोना से बचाव के लिए उसका पालन करने के निर्देश दिए हों. लेकिन कुछ जिम्मेदार अफसर इन नियमों के इतर अपनी ही इजाद किए कुछ तरीकों से कोरोना से बचाव के उपाय बता रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें ग्वालियर के सीएमएचओ डॉ मनीष शर्मा कुछ एक्सरसाइज के जरिए कोरोना से बचाव होने की बात कह रहे हैं. अब ये एक्सरसाइज कोरोना में लाभदायक हैं या नहीं इसका तो पता नहीं, लेकिन इस मसले पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने सीएमएचओ के बहाने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

CMHO के वायरल वीडियो ने मचाया हंगामा

कांग्रेस का तंज

कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि पहले देश के प्रधानमंत्री ने ताली, थाली बजवाई और दीपक जलवाए. अब उन्हीं का ही कोई भक्त जिसे सीएमएचओ बना दिया गया है, वो अपने तरीके से कोरोना से बचाव का उपाय बता रहा है. अगर वे अपने फार्मूले से इतने ही आश्वस्त हैं तो तत्काल मुख्यमंत्री से मिलें और प्रधानमंत्री के पास जाकर फार्मूला का पेटेंट करा लें.

तटस्थ दिखी बीजेपी

वहीं इस बारे में बीजेपी ने ना तो सीएमएचओ का समर्थन किया है और ना ही विरोध. बीजेपी प्रवक्ता कमल मखीजानी का कहना है कि डब्ल्यूएचओ की कोरोना की अपनी गाइडलाइन है. योग और एक्सरसाइज से इम्यूनिटी पावर तो बढ़ सकता है. लेकिन कोरोना से बचाव के लिए कोरोना से संबंधित गाइडलाइन का पालन करना ही जरूरी है.

सीएमएचओ ने दो दिन पहले ही संभाला पदभार

गौरतलब है कि जिले में 2 दिन पहले ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में डॉ मनीष शर्मा ने पदभार ग्रहण किया है. जिसके बाद ये वीडियो वायरल हुआ. हालांकि इस वीडियो में सीएमएचओ इम्यूनिटी वूस्ट करने की बात कहते नजर आ रहे हैं.लेकिन मौजूदा वक्त में ये सियासी मुद्दा बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details