ग्वालियर। भले ही कोरोना वायरस के लिए WHO समेत देश और प्रदेश के स्वास्थ्य संगठनों ने अपनी गाइडलाइन जारी कर रखी हो. लोगों को कोरोना से बचाव के लिए उसका पालन करने के निर्देश दिए हों. लेकिन कुछ जिम्मेदार अफसर इन नियमों के इतर अपनी ही इजाद किए कुछ तरीकों से कोरोना से बचाव के उपाय बता रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें ग्वालियर के सीएमएचओ डॉ मनीष शर्मा कुछ एक्सरसाइज के जरिए कोरोना से बचाव होने की बात कह रहे हैं. अब ये एक्सरसाइज कोरोना में लाभदायक हैं या नहीं इसका तो पता नहीं, लेकिन इस मसले पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने सीएमएचओ के बहाने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
कांग्रेस का तंज
कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि पहले देश के प्रधानमंत्री ने ताली, थाली बजवाई और दीपक जलवाए. अब उन्हीं का ही कोई भक्त जिसे सीएमएचओ बना दिया गया है, वो अपने तरीके से कोरोना से बचाव का उपाय बता रहा है. अगर वे अपने फार्मूले से इतने ही आश्वस्त हैं तो तत्काल मुख्यमंत्री से मिलें और प्रधानमंत्री के पास जाकर फार्मूला का पेटेंट करा लें.