ग्वालियर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के बाद सियासत (Politics divided over arrest of Kalicharan Maharaj) गरमा गई है. सियासत दो धड़ों में बंट गई है, एक धड़ा कालीचरण के समर्थन में है तो दूसरा धड़ा विरोध में है. यहां तक की मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारें भी आमने-सामने हैं. वहीं दूसरी ओर महात्मा गांधी के हत्यारों की पुण्यतिथि (death anniversary of Mahatma Gandhi assassin) मनाई जा रही है. ग्वालियर स्थित हिंदू महासभा के कार्यालय में डॉक्टर दत्तात्रेय सदाशिव परिचुरे की पुण्यतिथि मनाई जायेगी. परिचुरे को गांधीजी की हत्या के दोष में आजीवन कैद की सजा हुई थी. आज दोपहर में हिंदू महासभा अपने कार्यालय में परिचुरे की 34वीं पुण्यतिथि मनायेगा. इसका एलान वह एक दिन पहले ही कर चुका है. साथ ही कार्यालय में डॉक्टर दत्तात्रेय सदाशिव परिचुरे के चित्र का अनावरण किया जाएगा और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.
हिंदू महासभा की छत्तीसगढ़ सरकार को चेतावनी! बापू के हत्यारे की आज करेंगे पूजा, दम है तो रोक लो