मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कालीचरण पर कलह! बापू के हत्यारे की पुण्यतिथि मना रही हिंदू महासभा, भूपेश सरकार को दी ये चेतावनी - death anniversary of Mahatma Gandhi assassin

कालीचरण की गिरफ्तारी से खफा हिंदू महासभा ने छत्तीसगढ़ सरकार को चेतावनी (Hindu Mahasabha challenged chhattisgarh government) दी है कि वह गांधीजी के हत्यारे की पुण्यतिथि (death anniversary of Mahatma Gandhi assassin) मनाएगी, अगर दम है तो रोककर दिखाए. इससे पहले महासभा ने भूपेश बघेल का पुतला फूंक कर गोडसे जिंदाबाद के नारे भी लगाया था.

Politics divided over arrest of Kalicharan Maharaj
कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी पर सियासी कलह

By

Published : Dec 31, 2021, 11:15 AM IST

ग्वालियर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के बाद सियासत (Politics divided over arrest of Kalicharan Maharaj) गरमा गई है. सियासत दो धड़ों में बंट गई है, एक धड़ा कालीचरण के समर्थन में है तो दूसरा धड़ा विरोध में है. यहां तक की मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारें भी आमने-सामने हैं. वहीं दूसरी ओर महात्मा गांधी के हत्यारों की पुण्यतिथि (death anniversary of Mahatma Gandhi assassin) मनाई जा रही है. ग्वालियर स्थित हिंदू महासभा के कार्यालय में डॉक्टर दत्तात्रेय सदाशिव परिचुरे की पुण्यतिथि मनाई जायेगी. परिचुरे को गांधीजी की हत्या के दोष में आजीवन कैद की सजा हुई थी. आज दोपहर में हिंदू महासभा अपने कार्यालय में परिचुरे की 34वीं पुण्यतिथि मनायेगा. इसका एलान वह एक दिन पहले ही कर चुका है. साथ ही कार्यालय में डॉक्टर दत्तात्रेय सदाशिव परिचुरे के चित्र का अनावरण किया जाएगा और उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.

बापू के हत्यारों की पूजा करेगा हिंदू महासभा

हिंदू महासभा की छत्तीसगढ़ सरकार को चेतावनी! बापू के हत्यारे की आज करेंगे पूजा, दम है तो रोक लो

बापू के हत्यारे की पुण्यतिथि मनाएगी हिंदू महासभा

26 दिसंबर को धर्म संसद में महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालिदास महाराज को छत्तीसगढ़ पुलिस ने 30 दिसंबर को छतरपुर जिले के खजुराहो से गिरफ्तार किया था. राजपुर कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस को दो दिन की रिमांड (Kalicharan Maharaj on police remand) मिली है. कालीचरण की गिरफ्तारी से खफा हिंदू महासभा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंका और गोडसे जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इसी दौरान हिंदू महासभा ने चेतावनी दी थी कि वह बापू की हत्या में मदद कर आजीवन सजा काटने वाले डॉक्टर दत्तात्रेय सदाशिव परिचुरे की 34वीं पुण्यतिथि है और इस मौके पर उनके चित्र का अनावरण करेगी, अगर छत्तीसगढ़ सरकार में दम है तो रोक कर दिखाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details