ग्वालियर। शहर के सराफा बाजार स्थित प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी अमरचंद बांठिया के बलिदान दिवस पर इस बार जितना मजमा उनके समाधि स्थल में राजनीतिक दलों का लगा, उतना पहले कभी नहीं लगा. उपचुनाव सामने है इसीलिए सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के विभिन्न गुटों ने यहां आकर अमर शहीद को याद किया, लेकिन शहीद के परिजनों ने इसे सिर्फ राजनीति करार दिया उनका दर्द है कि उनके पूर्वजों को वह सम्मान नहीं मिला जिसके वो हकदार थे.
दरअसल, 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में सराफा बाजार में रहने वाले और सिंधिया रियासत के खजांची शहीद अमरचंद बांठिया ने वीरांगना लक्ष्मीबाई के लिए अपने खजाने के द्वार खोल दिए थे. ताकि उनकी आर्थिक रूप से मदद हो सके. इसके कारण अंग्रेजों ने उनके खिलाफ मुकदमा चलाया और उन पर देशद्रोह का आरोप लगाकर सराफा बाजार के इसी बरगद के पेड़ पर सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका दिया था.