मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण से पुलिसकर्मी की मौत, 15 दिनों से चल रहा था इलाज

ग्वालियर के विजोली थाना में कार्यरत पुलिसकर्मी हरदीप सिंह 15 दिन पहले कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे. मृतक हरदीप सिंह यादव की गले में हल्की खराब होने पर उनका टेस्ट कराया गया था, जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वायरस का असर बढ़ने के कारण उन्हें 2- 3 दिन के बाद उनके परिजनों ने उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती किया था. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है.

Hardeep Singh Yadav
हरदीप सिंह यादव

By

Published : May 1, 2021, 11:06 AM IST

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के दौर में पुलिसकर्मी दिन-रात सड़कों पर पहरा दे रहे हैं. जिसके कारण देश भर में अब तक कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और कईयों ने तो संक्रमित होकर अपनी जान तक गवा दी है. इसी कड़ी में ग्वालियर में भी कोरोना संक्रमण से एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है.

मध्य प्रदेश के पांच बड़े जिलों में तेजी से बढ़ा रिकवरी रेट

  • 15 दिन पहले हुए थे संक्रमित

ग्वालियर के विजोली थाना में कार्यरत पुलिसकर्मी हरदीप सिंह 15 दिन पहले कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे. मृतक हरदीप सिंह यादव की गले में हल्की खराब होने पर उनका टेस्ट कराया गया था, जिसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वायरस का असर बढ़ने के कारण उन्हें 2- 3 दिन के बाद उनके परिजनों ने उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती किया था. जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है.

  • घर से दूर हरदीप

हरदीप सिंह यादव के घर एक महीने पहले उनकी बेटी ने जन्म लिया था, लेकिन इस संक्रमण काल में उन्होंने अपने आप को घर से दूर रखा था. वह जब ड्यूटी से घर जाते थे तो एक कमरे में अलग से रहते थे. हरदीप घर में एकलौते कमाने वाले थे. जानकारी के मुताबिक, शहीद हरदीप सिंह यादव को कोरोना वैक्सीन का एक डोज लग चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details