ग्वालियर।चंबल अंचल में महिला अपराधों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने नया तरीका निकाला है. छेड़छाड़, अश्लील कमेंट, प्रताड़ना, अपहरण और बलात्कार जैसी घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस ने 'बेटी की पेटी' लॉन्च की है. स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मंदिर और सार्वजनिक चौराहे पर 'बेटी की पेटी' लगवाना शुरू कर दिया है. इस पेटी में छात्राएं, महिलाएं अपनी शिकायतें लिखकर डाल सकती हैं. इन शिकायतों के आधार पर पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करेगी.
ग्वालियर रेंज के आईजी एडीजीपी राजा बाबू सिंह ने 'बेटी की पेटी' की शुरुआत की है. ग्वालियर के साथ ही शिवपुरी, दतिया, गुना, अशोकनगर जिले में बेटी की पेटियां लगाई जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक, थानों में रोजाना शाम को पेटी खुलेगी और शिकायतों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पूरे संभाग की 'बेटी की पेटी' में आई शिकायतों के निवारण और रणनीति का ब्योरा रोजाना एडीजीपी राजा बाबू के पास पहुंचेगा.