ग्वालियर। रंगों का त्योहार होली का महापर्व परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. लेकिन इस बार होली के पर्व पर कोरोना संक्रमण को लेकर लगाई गई बंदिश और लॉक डाउन का साया साफ तौर पर नजर आया. लोगों ने सांकेतिक रूप से ही इस महापर्व को अपनों के बीच बनाया. सड़क पर लोग अपनों से मिलने जरूर बाइक लेकिन दूसरे निजी वाहनों से जाते हुए दिखे. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए गाइडलाइन का पुलिस ने सख्ती का पालन कराना सुनिश्चित किया था. इसके तहत शहर में करीब 84 मोबाइल बैन लगातार घूम रही थी. वहीं 106 से ज्यादा चेकिंग पॉइंट बनाए गए थे जहां हर आने जाने वाले को रोक कर टोका और पूछा जा रहा था.
ग्वालियर में सांकेतिक होली मनाई गई मंदसौर में दो बच्चों की मौत पर सीएम ने टवीट कर जताया दुख
एसपी ने किया भ्रमण
इस दौरान कई लोग बिना मास्क के निकले उनके चालान भी बनाए गए. इससे पहले शनिवार और रविवार को करीब पौने दो लाख रुपए के गाइडलाइन के उल्लंघन में चालान काटे गए थे. पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने खुद दल बल के साथ शहर का भ्रमण करने निकले हुए थे. इस दौरान उन्होंने चेकिंग पॉइंट को चेक किया और पुलिसकर्मियों के सतर्क और चुस्ती से अपनी ड्यूटी करते देख उन्हें शाबाशी भी दी.
CM शिवराज की अपील दरकिनार, बीजेपी नेताओं ने तोड़ा कोविड प्रोटोकॉल
होली के दिन बंद रही शराब की दुकान
यह पहला मौका था जब ग्वालियर में होली का महापर्व इतना इतनी बंदिशों के साथ मनाया गया. अमूमन होली के पर्व पर हुरयारों याने होली खेलने वालों की टोलियां एक दूसरे से मिलने आती जाती थी और जगह-जगह डीजे का प्रबंध होता था. वहीं शराब की दुकानें भी खुली रहती थी लेकिन प्रशासन ने रविवार से ही शराब की दुकानों को बंद कर दिया था. लोग भी इक्का-दुक्का की संख्या में ही एक दूसरे से मिलने के लिए आ जा रहे थे. ज्यादातर लोग घरों में ही अपनों के बीच होली मना रहे थे. पुलिस अधीक्षक ने लोगों के संयम व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने में सहयोग करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है.