मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेड के लिए पहुंची 'खाकी' पर हमला, एसआई घायल - ग्वालियर पुलिस टीम हमला

ग्वालियर में सटोरियों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. जिसमें एक एसआई गंभीर रूप से घायल हो गया.

Police team attacked in Kampu police station area of Gwalior
पुलिस टीम पर हमला

By

Published : Jan 22, 2021, 6:33 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 10:18 PM IST

ग्वालियर : सटोरियों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में एक एसआई गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस फोर्स ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है. वही पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस टीम पर हमला

पुलिस टीम पर पथराव

दअरसल कंपू थाना क्षेत्र के गड्ढे वाले मोहल्ले में महिलाओं के द्वारा सट्टा चलाया जा रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को लगी, जिसके बाद एक टीम एसआई सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में गांव पहुंची. तभी छतों पर छुपकर बैठी महिला और पुरुषों ने छत से पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया. पुलिसकर्मियों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई. लेकिन इस हमले के दौरान एसआई सौरभ श्रीवास्तव के सिर में पत्थर लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटनास्थल पहुंची पुलिस फोर्स

घटनास्थल पर एडिशनल एसपी, सीएसपी और अन्य थानों का पुलिस बल पहुंचा. जहां पुलिस ने मौके से मुख्य आरोपी महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें थाने ले आई. फिलहाल पुलिस ने दो महिला और 5 पुरुषों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.

Last Updated : Jan 22, 2021, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details