मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में अनलॉक के दौरान पुलिस हुई सख्त, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हो रही कार्रवाई - lockdown in Gwalior

ग्वालियर में पुलिस ने बिना मास्क के बैठे दुकानदार और दुकानों पर भीड़ लगाकर बैठे लोगों पर चालानी कार्रवाई की. साथ ही चेतावनी दी कि अगर फिर से बिना मास्क के मिले तो दुकान को 14 दिनों के लिए सील किया जाएगा.

action on people without mask
अनलॉक के दौरान पुलिस हुई सख्त

By

Published : Jun 5, 2020, 2:43 PM IST

ग्वालियर। जिले में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ 39 अधिकारियों ने सड़क पर उतरकर सख्त कार्रवाई की. लॉकडाउन के दौरान बिना मास्क के बैठे दुकानदार और दुकानों पर भीड़ लगाकर बैठे लोगों पर अधिकारियों ने चालानी कार्रवाई की. वहीं इस कार्रवाई में दर्जनों लोग और दुकानदारों के चालन काटे गए. साथ ही चेतावनी दी कि अगर फिर से बिना मास्क के देखे गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अनलॉक के दौरान पुलिस हुई सख्त

ये भी पढ़ें-रतलाम पुलिस ने अपनाया सख्त रवैया, बिना मास्क वालों पर लगाया 1800 रुपए का जुर्माना

ग्वालियर शहर में लॉकडाउन में ढील देने के बाद अब सभी दुकानें खुलने लगी हैं. इस दौरान शहर में दुकानों पर जमकर भीड़ लग रही है, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए 39 इंसीडेंट कमांडर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सड़कों पर उतारे गए. जहां दुकान पर बिना मास्क के बैठे दुकान संचालक और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाली भीड़ के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें-ग्वालियर में 3 नए कोरोना मरीज मिले, अब तक 105 डिस्चार्ज

वहीं चालानी कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने दुकान संचालक और लोगों को चेतावनी दी है कि वह बिना मास्क के सड़कों पर न घूमें और दुकान पर न बैठें. साथ ही दुकानों पर भीड़ न लगाएं. अगर वहां फिर से बिना मास्क के मिले तो दुकान को 14 दिनों के लिए सील किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details