मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के पहुंचने से पहले खेत में चल रहे जुए के फड़ से गायब आरोपी, 17 बाइक जब्त - जुआरियों की तलाश

रायपुर गांव के पास खेत में लंबे समय से जुए का फड़ संचालित हो रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर डबरा सिटी पुलिस ने कार्रवाई की है.

Police action
पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Aug 3, 2020, 10:47 AM IST

Updated : Aug 3, 2020, 11:34 AM IST

ग्वालियर। जिले के हाई-वे से लगे रायपुर गांव के पास खेत में लंबे समय से जुए का फड़ संचालित हो रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर डबरा सिटी पुलिस ने कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 17 बाइक जब्त की है. हालांकि, कार्रवाई की सूचना मिलते ही आरोपी मौके से अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस जब्त बाइक के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस ने जुआरियों के बाइक किए जब्त

ये भी पढ़े-अयोध्या केस में कब क्या-क्या हुआ? जानें अब तक की पूरी टाइमलाइन

17 जब्त बाइक में से एक बाइक पर प्रेस भी लिखा हुआ है. नवागत एसपी अमित सांघी ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में चल रही आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाएं. जिसके बाद ग्वालियर जिले की पुलिस एक्टिव हो गई है और संयुक्त कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Aug 3, 2020, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details