मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP नेता को महंगी पड़ी बंदूक से 'बंदगी', फायरिंग का वीडियो वायरल होते ही तलाश में जुटी पुलिस

बीजेपी नेता की बंदूक से मोहब्बत महंगी पड़ने वाली है क्योंकि फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की क्राइम टीम उसे ढूंढ़ रही है.

अमन सिंह राठौर , एसपी

By

Published : Jun 27, 2019, 10:44 PM IST

ग्वालियर। जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवा बंदूक से फायर करता दिखाई दे रहा है. जिसे भारतीय युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष बताया जा रहा है. इस वीडियो में नेता खुले मैदान में बंदूक से फायर कर रहा है और फायर करने के बाद हंसते हुए अपने साथी को बंदूक चलाने का मौका दे रहा है.
वायरल वीडियो को पहले एक एप पर तैयार किया गया है, उसके बाद इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अपलोड करने का क्या उद्देश था, ये अभी सामने नहीं आया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है.

BJP नेता को महंगी पड़ी बंदूक से 'बंदगी
पुलिस की पड़ताल में वीडियो बनाने वाला और सोशल साइट पर अपलोड करने वाला शख्स कोई आम युवक नहीं है. ये बीजेपी युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष बताया जा रहा है, जिसका नाम ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया है. युवक की पहचान होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच को युवक को हिरासत में लेने के लिए निर्देश दिए हैं.एसपी के मुताबिक खुले में हथियार का प्रदर्शन करना और फायर करना कानूनन अपराध है, जिससे किसी की जान भी जा सकती है. इस तरह के मामले में आईपीसी की धारा 308 और आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया जाता है, फिलहाल एसपी के निर्देश पर वीडियो में दिख रहे युवा नेता की तलाश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details