ग्वालियर। चंबल अंचल में एक बार फिर डकैतों का गिरोह सक्रिय हो गया है. 30 हजार का इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर का मुरैना और श्योपुर जिले के इलाकों में दहशत बनी हुई है. अभी हाल में ही गुड्डा गुर्जर ने सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार को धमकी देकर तीन लाख की फिरौती की मांग की है. रितेश गुड्डा गुर्जर की शादी के बाद मुरैना और श्योपुर की पुलिस सक्रिय हो गई है और गुड्डा गुर्जर की तलाश करना शुरू कर दी है.
डकैत गुड्डा गुर्जर को पकड़ने के लिए जंगल में उतरी पुलिस, आईजी ने कहा जल्द होगी गिरफ्तारी - एडीजी और चंबल आईजी डीपी गुप्ता
गुड्डा गुर्जर डकैत के सक्रिय होने से इलाके में दहशत का माहौल है. इस मामले में ईटीवी भारत ने एडीजी और चंबल आईजी डीपी गुप्ता से बात की. उनका कहना है पुलिस मुरैना और श्योपुर के जंगलों में तलाशी की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
डकैत गुड्डा गुर्जर के तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले में जब ईटीवी भारत ने एडीजी और चंबल आईजी डीपी गुप्ता से बात की तो उन्होंने कहा कि डकैत गुड्डा गुर्जर और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है. मुरैना और श्योपुर की पुलिस जंगलों में सर्चिंग करने के लिए उतर गई है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी हो जाएगी. डकैत गुड्डा गुर्जर पर मुरैना पुलिस ने 30 हजार का इनाम घोषित किया है. यह डकैत मध्य प्रदेश के साथ-साथ यूपी और राजस्थान राज्यों में भी सक्रिय रहता है.