ग्वालियर। समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशीलता के साथ पुलिस को पेश आना चाहिए. सेमिनार का मकसद समाज के निचले तबके के लोगों के साथ कैस पेश आना है और एसटी एससी एक्ट के मामलों में जांच की दक्षता को विकसित करना बताया जा रहा है.
ग्वालियर: पुलिस की कार्यशैली सुधारने के लिए किया गया सेमिनार का आयोजन - Gwalior IG
ग्वालियर में आयोजित सेमीनार में समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशीलता के साथ पुलिस को पेश आना चाहिए.
कार्यशाला में पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर अपने निचले स्तर के पुलिसकर्मियों से लेकर थाना स्तर, तहसील लेवल से लेकर विकासखंड स्तर तक के पुलिसकर्मियों को अपराधों की विवेचना, सबूतों को इकट्ठा करना और घटनास्थल पर पहुंचते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, साथ ही इसके अलावा आंदोलन और किसी वारदात के होने के बाद पुलिसकर्मी
किस तरह का संवेदनशील रवैया बनाए रखने की बात कही गई.
इस बात का प्रशिक्षण देने के लिए ग्वालियर में ग्वालियर आशोकनगर गुना शिवपुरी जिले के करीब 65 अधिकारी सेमीनार में शामिल हुए.