ग्वालियर। कोरोना कर्फ्यू में चोरी छिपे जालंधर से ग्वालियर शहर में सप्लाई होने आई 40 लाख रुपए से अधिक कीमत की शराब को पुलिस ने हाइवे पर पकड़ा है. ट्रक में लकड़ी के नीचे 410 पेटी शराब छुपाकर रखी हुई थी. पुलिस ने शराब के साथ ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
40 लाख की अवैध शराब जब्त, जालंधर से ग्वालियर पहुंची थी खेप - Jalandhar to Gwalior
कोरोना कर्फ्यू के बीच पुलिस ने चोरी छिपे शराब की सप्लाई होने आई 40 लाख रुपए से भी ज्यादा कीमती शराब को जब्त किया है.
चेकिंग अभियान में सही पकड़ा
दतिया में अवैध शराब का काला खेल, पुलिस ने हजारों की शराब की नष्ट
पनिहार थाना प्रभारी प्रवीण मिश्रा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जालंधर से काफी मात्रा में अंग्रेसी शराब ग्वालियर में आ रही है. यह शराब शहर के कुछ शराब कारोबारियों ने कोरोना कर्फ्यू में खपाने के लिए मंगाई है और यह शराब पनिहार के हाइवे पर उतारी जाएंगी. इसी सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान किया. पुलिस को देखते ही ट्रक चालक तेजी से ट्रक भगाने लगा, लेकिन पुलिस ने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक की तलाशी लेने के बाद सूचना सही पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को पकड़ लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पकड़े हुए ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.