16 करोड़ रुपए की रॉयल्टी चोरी करने का मामला, साईं स्टोन क्रशर पर मामला दर्ज - बिलौआ थाना
ग्वालियर के बिलौआ थाना इलाके में संचालित होने वाली साईं स्टोन क्रशर पर रॉयल्टी चोरी करने का मामला दर्ज किया गया है.
![16 करोड़ रुपए की रॉयल्टी चोरी करने का मामला, साईं स्टोन क्रशर पर मामला दर्ज not paying royalty money](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5822068-thumbnail-3x2-gwa.jpg)
क्रशर पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
ग्वालियर। जिले के बिलौआ थाना इलाके में संचालित होने वाली साईं स्टोन क्रशर पर रॉयल्टी चोरी करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक साईं स्टोन क्रशर ने 16 करोड़ रुपए की रॉयल्टी चोरी की है.
16 करोड़ रुपए की रॉयल्टी चोरी करने का मामला
Last Updated : Jan 24, 2020, 2:20 PM IST