मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नौकरानी के अकाउंट में मालिक ने जमा कराए लाखों रुपये, मामला जानकर हैरान हो जाएंगे आप - नौकरानी के अकाउंट में लाखों रुपये

समरी- ग्वालियर के पिनेकल कोचिंग क्लासेज के संचालक अज्ञात गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. संचालक पर आरोप है कि उसने धोखे से घर की नौकरी का नोटबंदी के दौरान बैंक अकाउंट खुलवाया और उसमें लाखों रुपये जमा कर दिए.

cheating case against owner of  Pinnacle coaching
नौकरानी के खाते में लाखों रुपए, जानिए कैसे

By

Published : Dec 26, 2019, 7:16 PM IST

ग्वालियर।कोतवाली थाना पुलिस ने पिनेकल कोचिंग क्लासेज के संचालक अज्ञात गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. कोचिंग संचालक पर आरोप है कि 2016 में नोटबंदी के दौरान घर में काम करने वाली नौकरानी का बैंक अकाउंट खुलवाकर उसमें लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन किया. मामला दर्ज करने के साथ ही कोतवाली थाना प्रभारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी ताकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना देकर उस पर कार्रवाई की जा सके.

नौकरानी के खाते में लाखों रुपए, जानिए कैसे

बैंक खाता देख उड़े होश
दरअसल अज्ञात गुप्ता के यहां काम करने वाली बाई ने जब गैस सब्सिडी की जानकारी के लिए गैस एजेंसी पहुंची, तो उसे पता चला कि उसकी सब्सिडी एसबीआई में उसके खाते में जा रही है. गैस एजेंसी से खाता नंबर लेकर जब बैंक पहुंची तो पता चला उसके अकाउंट में सब्सिडी के साथ-साथ लगभग 5 लाख 54 हजार जमा है. अकाउंट में लाखों की रकम देखकर बाई के होश उड़ गए. जिसके बाद उसने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

मोबाइल नंबर से हुई पुष्टि
बाई का कहना है कि उसने कोई एसबीआई में कोई खाता नहीं खुलवाया है बल्कि उसके मालिक अज्ञात गुप्ता ने फर्जी तरीके से खाता खुलवाया है. जिसकी पुष्टि इस बात से हुई है कि उसके अकाउंट में जो मोबाइल नंबर लिखा हुआ है वो अज्ञात गुप्ता का है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर अकाउंट ट्रांजेक्शन की डिटेल मंगवाई है. साथ ही उनके यहां काम करने वाले अन्य लोगों से भी पूछताछ करेगी, ताकि इस बात का खुलासा हो सके कि नोटबंदी के दौरान अज्ञात गुप्ता ने क्या कुछ अन्य लोगों के नाम सेविंग अकाउंट खोलकर इनकम टैक्स में हेरफेर की है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details