ग्वालियर।कोतवाली थाना पुलिस ने पिनेकल कोचिंग क्लासेज के संचालक अज्ञात गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. कोचिंग संचालक पर आरोप है कि 2016 में नोटबंदी के दौरान घर में काम करने वाली नौकरानी का बैंक अकाउंट खुलवाकर उसमें लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन किया. मामला दर्ज करने के साथ ही कोतवाली थाना प्रभारी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी ताकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना देकर उस पर कार्रवाई की जा सके.
बैंक खाता देख उड़े होश
दरअसल अज्ञात गुप्ता के यहां काम करने वाली बाई ने जब गैस सब्सिडी की जानकारी के लिए गैस एजेंसी पहुंची, तो उसे पता चला कि उसकी सब्सिडी एसबीआई में उसके खाते में जा रही है. गैस एजेंसी से खाता नंबर लेकर जब बैंक पहुंची तो पता चला उसके अकाउंट में सब्सिडी के साथ-साथ लगभग 5 लाख 54 हजार जमा है. अकाउंट में लाखों की रकम देखकर बाई के होश उड़ गए. जिसके बाद उसने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.