ग्वालियर।शुक्रवार की रात हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ के कुछ अधिवक्ताओं का RPF स्टाफ के साथ रेलवे स्टेशन पर विवाद हो गया. जिसके चलते श्रीधाम एक्सप्रेस की बार-बार चेन पुलिंग की गई. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में ज्ञान सिंह नामक अधिवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
HC के वकीलों ने तीन बार की चेन पुलिंग, मना करने पर RPF से भिड़े, मामला दर्ज - gwalior news
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की रात RPF स्टाफ और हाईकोर्ट के वकीलों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद वकील पर मामला दर्ज किया है, जिस पर वकीलों ने नाराजगी जताई है.
वकील पर मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक, अधिवक्ता श्रीधाम एक्सप्रेस से जबलपुर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे, उनके कुछ साथी रह गए थे, तभी ट्रेन चल पड़ी. जिस कर अधिवक्ता साथियों ने लगातार तीन बार चेन पुलिंग कर दी.
स्टेशन मास्टर की सूचना पर बी-1, बी-2 कोच में जाकर RPF स्टाफ ने जाकर जांच की तो कुछ वकील अपने साथी के आने की बात कहकर उनसे विवाद करने लगे और खरी-खोटी सुनाने लगे. विवाद ज्यादा बढ़ने पर आरपीएफ ने वकील ज्ञान सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है, इस घटना को लेकर वकीलों में आक्रोश है.
Last Updated : Feb 15, 2020, 2:24 PM IST