मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एसडीएम और पुलिस ने स्टेशनरी दुकान पर की छापेमार कार्रवाई - स्टेशनरी दुकान पर छापेमार कार्रवाई

ग्वालियर पुलिस और एसडीएम ने स्टेशनरी दुकान पर छापेमार कार्रवाई करते हुए 20 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के तहत कार्रवाई की.

Police raided the stationery shop
पुलिस ने स्टेशनरी दुकान पर की छापेमार कार्रवाई

By

Published : May 2, 2020, 11:24 PM IST

ग्वालियर।एसडीएम और पुलिस ने मिलकर स्टेशनरी दुकान पर छापेमार कार्रवाई की. वहीं पुलिस ने कर्मचारियों सहित मैनेजर को बाहर निकाला और डंडों से पिटाई करते हुए हिरासत में लिया और थाने पहुंचे. ये दुकानदार ग्राहकों को दुकान के अंदर से शटर लगाकर सामान बेच रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन के तहत कार्रवाई की.

दरसअल शहर के थाटीपुर स्थित आठ दुकान के पास एक स्टेशनरी दुकान खुलने की सूचना एसडीएम अनिल बनवारिया और थाटीपुर थाना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस और एसडीएम ने स्टेशनरी की दुकान पर छापेमार कार्रवाई की, छापे के दौरान स्टेशनरी की दुकान का शटर बाहर से लगा हुआ था जब उसे खोला तो उसके अंदर 14 ग्राहक और 8 मैनेजर सहित कर्मचारी मौजूद थे और भीड़ लगाकर सामान की बिक्री कर रहे थे.

पुलिस ने सभी ग्राहकों को वहां से भगा दिया और मैनेजर सहित कर्मचारियों को बाहर निकाल कर दुकान के बाहर डंडों से उनकी पिटाई की. जिसके बाद उन सबको थाने भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने दुकान संचालक के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details