ग्वालियर। रेत माफियाओं के द्वारा पुलिस पर हमला करने के मामले में फरार और पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करने जा रही है. वहीं पुलिस इन सभी आरोपियों के द्वारा रेत चुराकर उससे हासिल की गई संपत्ति का ब्यौरा तैयार कर रही है और फरार आरोपियों पर इनाम भी घोषित करने जा रही है. वहीं पुलिस फोर्स को उन रास्तों पर लगा दिया गया है. जंहा से रेत माफिया सीधे रास्ते ना आकर गांव-गांव के रास्तो से होकर अवैध रेत को लेकर मुरैना से ग्वालियर पहुंचते हैं.
रेत माफिया की सपंत्ति पर पुलिस की नजर
रेत माफिया की सपंत्ति पर पुलिस की नजर बनाए हुए है. पुलिस पकड़े गए और फरार आरोपियों की संपत्तियों का पता लगाकर कार्रवाई करेगी
दरअसल ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के जलालपुर स्थित बीते दिनों रेत माफियाओं के द्वारा पुलिस पर किए गए हमले को लेकर अब इन सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मन बना लिया है. दो फरार आरोपी बिज्जू गुर्जर और मोनू गुर्जर के साथ साथ पकड़े गए आठ आरोपियों के द्वारा रेत का अवैध कारोबार कर कमाई गई संपत्ति का हिसाब किताब निकाल रही है.
वहीं पुलिस फरार दोनों आरोपियों पर जल्द इनाम घोषित करने वाली है. इसके साथ-साथ चंबल से अवैध उत्खनन कर लाई जा रही रेत के परिवहन को रोकने के लिए अब पुलिस ने मुरैना-ग्वालियर के बीच 15 से अधिक चोर रास्तों पर पहरा बढ़ा दिया है. रेत माफिया सीधे रास्तों से न आकर गांव-गांव रास्ते होते हुए मुरैना से ग्वालियर पहुंचते हैं. अब इन्हीं रास्तों पर पुलिस फोर्स को लगा दिया गया है. जिससे माफिया पर अंकुश लगाया जा सके.