मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्यूटी के साथ समाजसेवा भी कर रहे पुलिसकर्मी, मजदूरों के लिए बना रहे खाना - Kampu Police Station Gwalior

ग्वालियर की कंपू थाना के पुलिसकर्मी जिले की सीमा से होकर गुजरने वाले मजदूरों के लिए अपने हाथों से खाना बना रहें हैं और उन्हें खिला रहें हैं. ताकि वह भूख से तड़पे नहीं और परेशान न हों.

Police personnel doing social service along with duty, Food made for laborers in gwalior
ड्यूटी के साथ समाजसेवा भी कर रहे पुलिसकर्मा, मजदूरों के लिए बना रहें खाना

By

Published : May 14, 2020, 11:07 PM IST

ग्वालियर। कोरोना की इस लड़ाई में पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, मीडिया और अन्य लोग अपनी एक अलग भूमिका निभा रहें हैं और इस लड़ाई में अपनी चिंता भूलकर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. वहीं पुलिस प्रशासन का इस लॉकडाउन के दौरान अलग ही चेहरा देखने को मिल रहा है, जहां वह ड्यूटी के साथ साथ लोगों की मदद करते हुए भी नजर आ रहें हैं.

ऐसा ही कुछ देखने को मिला ग्वालियर में जहां पुलिस और प्रशासन लॉकडाउन के दौरान काम के साथ समाजसेवा भी कर रहें हैं. यह पुलिसकर्मी खुद खाना बनाकर बॉर्डर से गुजरने वाले मजदूरों के लिए उन्हें खाना दे रहें है और घर की ओर रवाना कर रहे हैं.

दरसअल कोरोना महामारी से देश भर में लॉकडाउन के बाद से मजदूर, यात्री राहगीर शहरों को छोड़कर अपने घर की ओर निकल पड़ा है. इसी कड़ी में पैदल चलकर ग्वालियर जिले की सीमा से होकर अपने घर की ओर जा रहे मजदूरों के लिए ग्वालियर पुलिस ने, जिले के बॉर्डर पनिहार टोल नाके पर भूखे, प्यासे मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था की है. खाने को बनाने के लिए खुद कंपू थाना प्रभारी विनय शर्मा पूड़ियों को सेक रहे है तो वही तहसीलदार उमेश वर्मा पूड़ियों को बेल रहे हैं, ताकि गुजरने वाले मजदूरों को भरपेट खाना खिला सकें.

टीआई विनय शर्मा का कहना है कि पुलिस अधिकारी मजदूरों के लिए खाना बना रहें हैं, यहां से गुजरने वाले मजदूर भूखे न रहें. वहीं उन्होंने कहा कि यह लंगर लगातार चलेगा और गुजरने वालें मजदूरों को दिया जाएगा, ताकि वह अपने सफर में भूखे न रहें और परेशान न हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details