ग्वालियर। शहर में बीते दिनों कोरोना के मामले सामने आए थे. जिनकी हालत में सुधार भी है. इधर जिला प्रशासन ने पुलिस का 12 सदस्यीय स्पेशल स्क्वॉड बनाया है, जो संदिग्ध मरीज को उसके घर से अस्पताल तक लेकर जाएगी.
दरसअल ग्वालियर शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज का रेस्क्यू करने की जिम्मेदारी अब पुलिस ने ले ली है. पुलिस की 15 सदस्यीय डिजास्टर टीम, मरीज को पकड़कर अस्पताल पहुंचाने और भर्ती कराने के लिए तैयार है. इसके लिए बाकायदा पूरी टीम को सुरक्षा कवच से लैस किया गया है. यानि प्रोटेक्शन सूट, जिसे पहनने के बाद किसी भी तरह का वायरस इस टीम पर अटैक नहीं कर सकेगा. वहीं यह टीम पुलिस लाइन में तैनात कर दी गई है. इस पूरी टीम के रहने से लेकर खाने तक की व्यवस्था अलग की गई है.
वहीं अब इस टीम में शामिल कोई भी सदस्य न अपने घर जा सकेगा और न ही अपने किसी परिजन से मिल सकेगा. जिला प्रशासन ने हैदराबाद से स्पेशल ड्रेस मंगाई है. यह एल्यूमीनियम व अन्य तरह के कपड़े से बनी हुई है. एक सूट की अनुमानित कीमत लगभग 15 से 20 हजार रुपये बताई जा रही है. संदिग्ध मरीज के घर जाते समय और अस्पताल तक इनके साथ मास्क और सैनिटाइजर से युक्त होकर टीम चलेगी. टीम के लिए मेला ग्राउंड परिसर में 12 बेड का ऑफिस बनाया गया है. यह ऑफिस पूरी तरह सैनिटाइज युक्त है.
ऐसा है टीम का सुरक्षा कवच
इस सूट को पहनने के बाद कोरोना पॉजीटिव मरीज छू ले तो भी यह वायरस अटैक नहीं कर पाएगा.
1. टीम को 5 लेयर वाला मास्क उपलब्ध कराया गया है.