मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

होली के मद्देनजर बढ़ाई गई सुरक्षा, शांति- व्यवस्था भंग करने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर - SP Navneet Bhasin

होली के मद्देनजर ग्वालियर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. शहर के हर प्रमुख चौराहों और बाजारों में पुलिस मुस्तैद रहेगी.

Police made four arrangements on Holi
होली को देखते हुए पुलिस ने की चार चौबंद व्यवस्था

By

Published : Mar 9, 2020, 2:11 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 3:24 PM IST

ग्वालियर। होली के त्योहार पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. होली के दिन पुलिस शहर के हर प्रमुख चौराहे और बाजारों में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. हुड़दंगियों और शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है, साथ ही बोर्ड परीक्षा की वजह से डीजे बजाने की भी मनाही रहेगी.

होली को देखते हुए पुलिस ने की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

होलिका दहन के चलते शहर भर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसको देखते हुए शहर के हर प्रमुख चौराहों और बाजारों में पुलिस के चेकिंग प्वाइंट लगाए गए हैं, ताकि कानून व्यवस्था बिगड़ने न पाए.

ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि, डीजे संचालकों की मीटिंग लेकर उन्हें कोर्ट की हिदायत दे दी गई है. क्योंकि इस समय 10वीं और 12वीं की परीक्षा चल रही है, इसलिए लोगों से डीजे का उपयोग कम से कम करने की सलाह दी गई है, ताकि पढ़ने वाले छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि, एक निर्धारित आवाज और समय के हिसाब से ही डीजे चलाया जा सकेगा.

बता दें कि, पुलिस मंगलवार को होली नहीं खेलेगी. पुलिस की होली बुधवार को डीआरपी लाइन में मनाई जाएगी.

Last Updated : Mar 9, 2020, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details