ग्वालियर। होली के त्योहार पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. होली के दिन पुलिस शहर के हर प्रमुख चौराहे और बाजारों में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. हुड़दंगियों और शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है, साथ ही बोर्ड परीक्षा की वजह से डीजे बजाने की भी मनाही रहेगी.
होलिका दहन के चलते शहर भर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसको देखते हुए शहर के हर प्रमुख चौराहों और बाजारों में पुलिस के चेकिंग प्वाइंट लगाए गए हैं, ताकि कानून व्यवस्था बिगड़ने न पाए.