मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने गाड़ी खराब होने पर लूट के आरोपी का निकाला जुलूस, पैदल ही लेकर पहुंची न्यायालय - ग्वालियर न्यायालय

ग्वालियर पुलिस ने थाने की गाड़ी खराब होने पर आरोपी का जुलूस निकालते हुए पुलिस न्यायालय पैदल लेकर पहुंची. यहां न्यायालय थाने से तीन किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है.

Police in Gwalior take out procession of robbery in case of malfunction
पुलिस ने गाड़ी खराब होने पर लूट के आरोपी का निकाला जुलूस

By

Published : Apr 20, 2020, 7:38 PM IST

ग्वालियर।पुलिस ने लूट के आरोपी का जुलूस निकाला. थाने की गाड़ी खराब होने पर आरोपी का जुलूस निकालते हुए पुलिस न्यायालय पैदल लेकर पहुंची. यहां न्यायालय थाने से तीन किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है.

इस आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक सब्जी बेचने वाली महिला से नकदी सहित सब्जी लूटी थी. वहीं दो आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस को सूचना मिली कि लूट करने वाला आरोपी थाटीपुर के नदी पार डाल पर घूम रहा है.

पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर उसे धर दबोचा. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की अपना नाम प्रदीप जाटव थाटीपुर का रहने वाला बताया. वहीं इसके दो साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई इसके दो साथियों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details