मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एफसीआई का 92 बोरी गेहूं उड़ाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, आरपीएफ की कार्रवाई - wheat blowing

ग्वालियर में रेलवे पुलिस ने मालगाड़ी ट्रेन से गेहूं के बोरे उड़ाने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस की उनसे पूछताछ जारी है.

police have arrested four wheat blowing accused In Gwalior
गेहूं उड़ाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2020, 4:32 PM IST

ग्वालियर।रेलवे सुरक्षा बल पुलिस ने रुकी हुई स्पेशल मालगाड़ी ट्रेन से गेहूं के 92 बोरा गेहूं उड़ाने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि उनके 4 साथी मौके से भागने में सफल हो गए हैं. आरपीएफ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनका आपराधिक रिकॉर्ड तलाशने का काम शुरू कर दिया है.

गेहूं उड़ाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार


दरअसल रेल से पंजाब से उड़ीसा गेहूं की बड़ी खेप भेजी जा रही थी. लाइन क्लियर नहीं होने की स्थिति में झांसी से पहले 6 फरवरी की रात को कोटरा स्टेशन के नजदीक ट्रेन को रोकना पड़ा था. इस कारण अंधेरे का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने मालगाड़ी की एक बोगी काट लिया और उसमें से 92 बोरा गेहूं उड़ा दिया. गेहूं को रेलवे लाइन के नजदीक रखकर यह लोग बाइक और दूसरे वाहन से गेहूं के बोरो को ले जा रहे थे, तभी बदमाशों की हरकत का पुलिस को पता चल गया.


आरपीएफ पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों जीएस राजपूत, गोविंद सिंह, अमित सेन और सजीवन रावत को गिरफ्तार कर लिया. जबकि इनके चार साथी साकेत लोधी, जंडेल रावत, चंद्रभान लोधी और मुरारी सिंह भागने में सफल हो गए. चोरी के पूरे माल को आरपीएफ ने बरामद कर लिया है. वहीं आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details